पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर रखा ब्रत

ठूठीबारी महराजगंज :- पति की लम्बी उम्र के लिए आज दिन बुधवार को सुहागिन करवा चौथ पर निर्जला व्रत हैं हिन्दू धर्म मे करवाचौथ का विशेष महत्व रखा जाता है । करवा चौथ महिलाओ के लिए बहुत खास है । करवाचौथ सूर्य से चाँद निकलने तक रखा जाता है । चांद को अर्घ्य देने और दर्शन के बाद व्रत को तोड़ा जाता है । चन्द्र देव से कुछ समय पहले भगवान शिव, पार्वती, गणेश जी की पूजा की जाती है । सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का इंतजार करती रहती है । चाँद निकलने के बाद छलनी में दीप रखकर महिलाएं देखती है व पति के लिए लम्बी उम्र की कामना भी करती है । पति के हाथों से जल से उपवास खोलती है । उक्त बातें इंडिया पावर न्यूज़ के सी ई ओ श्रीमती किरन रावत ने कहीं।उन्होंने बताया कि शास्त्रों में चन्द्रमा की आयु, सुख शांति का कारक माना जाता है । सनातन धर्म में यह मानना है कि चन्द्रमा की पूजा से वैवाहिक जीवन सुख शांति व पति की आयु लम्बी होती है।
इंडिया पावर न्यूज की सीईओ श्रीमती किरन रावत अपने पति व इंडिया पावर न्यूज के प्रधान संपादक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और चांद का दीदार होने तक पूजा अर्चना की। श्रीमती किरन रावत से करवा चौथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि करवा चौथ का व्रत वैवाहिक जीवन में सुख शांति व समृद्धि के साथ-साथ पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं और चंद्रमा का दर्शन होते ही पति के हाथों से जल पीकर व्रत को तोड़ती हैं श्रीमती रावत ने बताया कि मैं भी अपने पति एवं इंडिया पावर न्यूज़ के प्रधान संपादक/ एमडी,श्री एस. पी. रावत के लिए व्रत हूं। करवा माताजी से प्रार्थना करती हूं कि मेरे पति की आयु लंबी हो और वैवाहिक जीवन में सुख शांति मिले।