आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी जनपद महराजगंज में ओपीडी चलते समय ही कमरा नम्बर 4 में बिजली सार्ट सर्किट से आग लग गई।चिकित्सक के कमरे में आग के साथ ही धुँआ निकलने लगा,मरीजों एवँ स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हुआ,लेकिन चिकित्सको और फार्मासिस्ट के सूझ बूझ से तुरंत,अस्पताल में लगे फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया।
अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल, डॉ0सी बी पाण्डेय, डॉ0 खालिद फार्मासिस्ट गजेन्द्र उपाध्याय सत्यप्रकाश मिश्रा, आदि लोग मौके पर मौजूद रहकर आग बुझाने में किये सहयोग।