बाईपास सड़क निर्माण को लेकर चला अतिक्रमण पर बोल्डोजर

ठूठीबारी महराजगंज :- भारत नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी कस्बे में राहगीरों की काफी भीड़ हो जाने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था । जिससे जाम को देखते हुए , 9 माह पुर्व अधिकारीयो ने बाईपास की सौगात की जिससे की बाईपास की निर्माण में 5 करोड़ व दो करोड़ मुख्य मार्ग सड़क के लिए स्वीकृत किया जा चुका जिसमे राजाबारी पुल से सीमा तक कार्य की रवैया को धीमी प्रगति को देख मण्डलायुक्त ने कुछ दिन पहले सड़क विभाग के कर्मचारी को फटकार लगाई । जिससे कि वाईपास सड़क की काम जोरो पे देखी गईं । जिससे कि बाईपास सड़क को लेकर अतिक्रमणों पर बोल्डोजर चला जिससे देख लोगों में हड़कम्प मच गई । जिससे कि लोगो मे उदासी छाई दिखी । वही मुख्य सड़क को चौड़ीकरण को लेकर लाल निशान लगा कर व विभाग द्वारा मुनादी भी किया जा चुका है। जिससे कि व्यापारियों में उदासी दिख रही है ।