पत्रकार अर्णव की गिरफ्तारी के विरोध में नौतनवां के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी की महाराष्ट्र सरकार द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में नौतनवा के पत्रकारों ने माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी नौतनवा को दिया। पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सतीश त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा जो कार्रवाई की गई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम ही है। पत्रकारों ने मांग किया है कि गोस्वामी की तत्काल रिहाई की जाए। तथा उन पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिया जाए। पत्रकारों ने यह भी कहा कि वह पत्रकार अर्णव गोस्वामी की रिहाई न होने तक पत्रकारों का विरोध जारी रहेगा। संरक्षक बंटी पाण्डेय ने कहा कि अर्णव की गिरफ्तारी अति निन्दनीय है । उन्होंने कहा आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर रिपब्लिक भारत ऑनलाइन नेटवर्क पोर्टल के संरक्षक दिनेश मिश्रा ,पत्रकार अजय सिंह, बबलू राव, अजय जयसवाल ,संजय जयसवाल, श्रवण यादव ,मनीष कुमार, नागेंद्र प्रसाद शुक्ल, संजय भट्ट, विजय सिंह, विकास मिश्र, शिवराम मणि त्रिपाठी, विजय मणि त्रिपाठी, अभिभावक संघ के अमित जयसवाल, ईश्वर जायसवाल, रियाज अहमद,आनंद श्रीवास्तव,नफीस अहमद, सहित अन्य पत्रकार बंधु एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।