झूठी निकली अपहरण की सूचना।
सूचना के 12 घण्टे बाद चौक पुलिस ने की मामले का पर्दाफाश
महराजगंज:-चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव पुत्र कपिल देव यादव पर लगाया गया अपहरण का आरोप झूठा निकला इसका पर्दाफास चौक थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने थाना परिसर में किया।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबाला पत्नी दिलीप शुक्ला निवासी सोहन महुअवा शुक्ल थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर ने अपने पति दिलीप शुक्ला के अपहरण मामले की सूचना चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव के विरुद्ध पुलिस को दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और बारह घण्टे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया। साथ ही पीड़ित महिला मधुबाला शुक्ला को थाने पर बुलाकर उसके पति को सुपुर्द कर दिया गया। इस क्रम में थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने बताया कि मुखविर की सूचना पर नेपाल बार्डर से मनीष व उसके मित्र दिलीप शुक्ला को पुलिस टीम ने बरामद किया। और थाने लायी। पुलिस के पूछताछ करने पर दिलीप शुक्ला ने बताया कि मैं पठानकोट पंजाब से दो नवम्बर को चल कर महराजगंज पहुंचा फिर 6 नवम्बर को अपने दोस्त मनीष यादव के संग नेपाल घूमने के लिए चला गया था। किसी ने मेरा अपहरण नही किया था।