नौतनवा भुडी बाईपास पर शाम के समय रोड करास करते समय दो मोटर साइकिल की भीसड टक्कर हो गई मिली जानकारी के आनुसार दोनों मोटर साइकिल पर दो लोग सवार थे एक साइकिल नौतनवा बाजार के तरफ से सुंडी बैरियहवा के तरफ जा रही थीं तभी दुसरी तरफ छपवा के तरफ से आ रही थी। जिसने रोड क्रास कर रहे मोटरसाइकिल मैं जोरदार टक्कर मारी दी इस आवाज को सुन कर भारी भीड़ उमड़ गयी भीड़ ने घायल यूवक को अस्पताल पहुंचाया घायल दे युवक की पहचान संदीप श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव मो.महेनदर नगर के रूप में हुई है