महराजगंज निचलौल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का सड़क बना सैलाब प्रधान को ग्रामीणों ने 22,000 चंदा दिया रोड बनवाने के लिए फिर भी नहीं बना रोड।
ग्राम सभा के मुख्य मार्गों पर हमेशा पानी भरा रहता है बरसात होने के कारण रोड पर जल भराव तलाब जैसी है कई परिवार घर छोड़ बेघर हो चुके हैं ग्रामीणों द्वारा ₹22000 चंदा इकट्ठा कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दिया फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा रोड की मरम्मत नहीं करवाया गया ग्रामीणों में काफी रोष है जिम्मेदार द्वारा कहा जा रहा है कि ग्राम सभा के मुख्य मार्ग की मरम्मत के लिए बजट नहीं है विकास के नाम पर ग्रामसभा पिछड़ा हुआ है। नहीं जरूरतमंदों को आवास मिला न ही शौचालय समतुल्लाह पुत्र कुर्बान घर के सामने जल भरा होने के कारण घर छोड़कर दर-दर ठोकर खाने को मजबूर है जिसमें उपजिलाअधिकारी निचलौल, खंड विकास अधिकारी निचलौल, ग्रामसचिव को बार बार कहने पर भी रोड को बनवाया नहीं गया, मिट्टी डालकर भरवाया भी नहीं गया ये जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालकर अपनी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं इस दौरान स्थलीय जांच के दौरान अनिल कुमार यादव,देवेन्दृ यादव , सहादत अली ,भानमती, ग्रामीण के कुछ युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे ।