राहुल सडिल्स जो कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिला तहसील के निवासी है जिनके पिता का नाम श्री रमेसावर दयाल है वह
अभी तक स्टार प्लस के टीवी सीरियल में कास्टिंग की है और भी काफी बड़े टीवी चैनल जैसे z टीवी लाईफ ओके दंगल जैसे टीवी चैनल में कास्टिंग करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई और हाल ही में उन्होंने 2 टीवी चैनल से अपने टीवी सीरियल पास कराएं है जिसका शूट जल्द ही स्टार्ट करते नजर आएंगे काफी मेहनत के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचने के बाद उनकी सोच और कहना यह है कि मेरे मध्य प्रदेश जैसे जिले मुरैना को एक अलग पहचान मिले और जो भी स्ट्रगल मुंबई जाके मेहनत करता है वो अपना सपना पूरा अब मुरैना में भी कर सके और में मुरैना के टैलेंटेड कुछ आर्टिस्ट को वो मुकाम देना चाहता हूं जो कि उनको मुंबई जाकर नहीं मिलता मुंबई जैसे सिटी में स्ट्रगल को काफी कुछ झेलना पड़ता है तो मेरा यही सपना है कि में अपने मुरैना जैसे शहर के लिए कुछ करू और मुरैना का नाम हो हाल ही में राहुल एक बॉलिवुड फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में की जाएगी और उनको इस फिल्म से काफी उम्मीद है सन 2017 से काफी मेहनत के बाद आज वो इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा उसके बाद भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो पाये उन्होंने बताया कि उनकी फैमली ने भी उनका भरपूर सपोर्ट किया उन्होंने यह लक्ष्य बनाया है कि जिन परेशानियों से वह गुजरे हैं वह और किसी टैलेंटेड आर्टिस्ट को ना गुजर ना पड़ें।
वेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट