ठूठीबारी कोतवाली के ग्रामसभा गडौरा में पुलिस बूथ के सामने खुले नवीन प्रतिष्ठान के.जी.यन गारमेंट्स का कल देर शाम मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान और विशिष्ट अतिथि ठुठीबारी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर रोहित यादव ने रीबन काटकर उद्दघाटन किया मुख्य अतिथि ने बताया कि कोरोना के कारण पूरे देश मे ठप्प पड़ा व्यापार अब धीरे-धीरे ही सही पटरी पर आने लगा है
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ठंड के समय चोरी आदि की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है इसलिए हम दिन- रात कड़ी चौकसी बरत रहे है प्रतिष्ठान के प्रोप. मैनूदीन ने बताया कि हमारे यहां फैन्सी,रेडीमेड वस्त्रों के अलावा ठंड को देखते हुए उनी कपड़ो का विशाल भंडार वाजिब दाम पर उपलब्ध है इस अवसर पर अजीत कुमार नीरज राय पान्डे सिपाही लालू पटेल,मारूफ अली रविन्द्र कुमार पाण्डेय डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल सुरेश प्रसाद पटेल ताहिर अली मुन्ना गुप्ता रामप्रसाद गौतम तथा मारकन्डे द्रिवेदी कैलाश कुमार मिश्रा रामसागर मिश्रा उमेश चन्द्र विश्वकर्मा शत्रुघ्न कुमार पाण्डेय राजन कुमार शर्मा राजकुमार शर्मा घनश्याम कुमार शर्मा बीनोद कुमार सुनिल कुमार शर्मा मनोज कुमार पाण्डेय मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।