बहुजन समाज पार्टी विधान सभा कमेटी नौतनवां की समीक्षा बैठक आगामी 05 दिसम्बर को नौतनवां में विधान सभा कार्यालय पर होगी,बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बसपा गोरखपुर मंडल के सेक्टर प्रभारी घनश्याम दास मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी बसपा के जिला सचिव राम अनुज मौर्या ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।बसपा नेता ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक वार्ड में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को लेकर गहन समीक्षा की जाएगी। बैठक में 06 दिसम्बर को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोरखपुर में आयोजित गोष्ठी में विधान सभा नौतनवां से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एव सहभागिता भी शुनिश्चित की जाएगी।
नौतनवा से तहसील प्रभारी बेद प्रकाश दूबे की रिपोर्ट।