
देश:-
आज भारत सरकार ने चीन के ऊपर डिजिटल प्रहार किया जिसमें चीन की 59 एप्प जैसे ,uc ब्राउजर,शेयरइट,हेलो, कैम स्कैनर,ब्यूटी प्लस,फोटो वंडर,टिक-टॉक, क्वाई, डीयू बैटरी सेवर,लाईकी,यूकैम मेकअप,mi कम्युनिटी,mi स्टोर,वाइरस क्लीनर,बिगो लाइव,मेल मास्टर,विसिंक इत्यादि 59 एप्प पर आज से प्रतिबंध भारत सरकार द्वारा लगा दिया गया है । लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि ये कैसे हट पायेगा लोगो के मोबाइल एप्प से ।
आपको बता दे कि इन चीनी एप्प पर निजता की सुरक्षा के मामला माना जा रहा है जिसको लेकर आज सरकार द्वारा अहम कदम उठाए गए ।इससे चीन की कमर तोड़ने के लिए डिजिटल प्रहार किया गया है ।
*दैनिक महराजगंज न्यूज़*