महराजगंज
महाराजगंज जिला भी बना टिड्डियों का शिकार, किसान परेशान

मजराजगंज जिला भी बना टिड्डियों का बसेरा,किसानो के चेहरे मुरझाए महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू में भारी मात्रा में टिड्डियों का समूह दिखाई दिया जिससे किसानो के चेहरे मुरझाए हुए हैं। और उनमें फसलों को लेकर चिंता सताने लगी है। अभी कोरोना से छुटकारा ही नहीं मिला कि एक नई आफत सर पर आन पड़ी है अब किसान करे तो करे क्या? किसानों का एकमात्र सहारा उनकी खेती बारी ही है जिसके माध्यम से उनका रोजी रोटी चलता है ।इसी पर परिवार का भरण-पोषण ,बच्चो की पढ़ाई – लिखाई टिकी रहती है। अब किसानों को इन टिड्डियों से कब तक निजात मिलेगा कब तक किसान परेशान रहेंगे इसकी कोई समय सीमा नही है। किसानों द्वारा खेतों में थाली, डफली बजा ,धुंआ करके भागने का प्रयास को जा रहा है।