• बुल्डोजर की दहशत से रात दिन कर व्यापारियों ने किए गए चिन्हित जगह पर कटर मशीन से तोड़ी आशियाना
ठूठीबारी महाराजगंज :-
भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर चौथे दिन भी बुल्डोजर चलने से दहशत में है जो ज्यादातर मकान लाल निशान में चिन्हित में है । जो अतिक्रमण पर लगातार बुल्डोजर चल रही है । जिससे बुल्डोजर की दहशत को देख चिन्हित किए गए निशान पर कटर मशीन की सहायता से लोगो ने अपने अपने मकान पर कटर मशीन से तेज़ी से तोड़वाने वाले काम को शुरू कर दी गई है । जो दिन रात काम करते लोग नजर आए ।
ठूठीबारी कस्बे के 800 मीटर मुख्य मार्ग के सड़क की चौड़ीकरण के लिए शासन ने दो करोड़ रुपया मंजूर किया है।
• आशियाना टूटते ही झलक पड़े आँसू
ज्यादातर मकान लाल निशान के चिन्हित में देखा जा रहा है । जो अतिक्रमण करने वालो पर बुल्डोजर से मकान को तोड़ी जा रही है । जो चिन्हित के बावजूद लोगो ने इसको हल्का में रखा था । जो चौडीकरण कार्य तेजी से देख लोगों ने मकान को कटर मशीन से तेजी से काम को करा रहे है ।
बिजली की आपूर्ति भी रही ठप
चौथे दिन भी लगातार अतिक्रमण चौडीकरण कार्य को देख बिजली भी दूर रही । जो कार्य को देख किसी भी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े ।