क्रासर:युवक ने श्यामदेउरवा थाने में दिया प्रार्थना पत्र न्याय का लगाया गुहार
दैनिक महराजगंज न्यूज़
परतावल/महाराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया का एक युवक ने श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके ही गांव के गैर समुदाय के फैज़ पुत्र तारीख,अरसद पुत्र खुर्शेद, सरफराज पुत्र शहिद तथा आशिफ पुत्र तकसीम ने हमको दावत दिए थे । जब हम खाना खाने आशिफ के घर शाम करीब 8बजे पहुँचे तो थाली में बीफ (भैंसें)का मीट परोसा गया जब मैंने खाने से मना किया तो उक्त व्यक्तियों ने जबरदस्ती मुझे खिलाने की कोशिश करने लगे जब मैंने मना किया | तो वो लोग आग बबूला हो गये और मुझे गालियां देते हुए लात घूसों से मारने पीटने लगे और मेरा गला भी दबाने की कोशिश किए लेकिन मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। और घर पहुंच कर घर वालों को बताया तो घर वाले ने इसकी लिखित सूचना श्यामदेउरवा थाने में दिया और न्याय की गुहार लगाई।

