अन्य खबर
स्ट्रीट लैम्प ,हैंड पम्प, पर व्यय सम्बन्धी होगी जांच

महराजगंज, घुघली ब्लॉक स्थित पकड़ी विशुनपुर ग्राम सभा मे इंडिया मार्का हैंडपम्प ,डस्टविन,स्ट्रीट लैम्प व स्वक्षता पर धांधली हैंडपम्प रिबोर की गहराई के धांधली के सम्बंध में ग्रामवासी रिंकू गुप्ता ने विगत वर्ष 3/9/2019को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र के जरिये अवगत कराएं थे।गुप्ता जी ने सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान पर धनागमन का आरोप लगाते हुए धनउगाही की जांच कराने के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के जरिये अवगत कराया ।अभी तक इस प्रार्थना पत्र की सुनवाई नही हो पाई थी ।लगता है कि रिंकू जी के अनुसार गांव में जल विभाग के अधिशासी अभियंता दि3/7/2020को आकर सरकारी हैंडपम्प की गहराई व उसमे लगे पुर्जो पर धन व्यव की जांच करेंगे।