कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर गोनहां भरपटिया चौराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मिश्री शर्मा के घर के समीप खड्डा सिसवा सड़क मार्ग पर एक साइड से आ रही ईट लोड कर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2:00 बजे रात को ईट से लदी ट्रैक्टर ट्रालीअनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा पल्टी जिस पर सो रहे दो मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसके चपेट में आ गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई दोनों की पहचान हरिलाल पुत्र हरंगीअजय पुत्र सुधन दोनों की उम्र लगभग 40 वर्ष सेमरा बाजार बिहार के रहने वाले थे जिनका शव खड्डा पुलिस ने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईट लादा ट्रैक्टर BR 22 7304 सिसवा बाजार से ईट लोड कर बिहार प्रांत को जा रहा था घटना की जानकारी होते ही खड्डा थाने के एसआई पीके सिंह कांस्टेबल शैलेश सिंह यादव कांस्टेबल अनीश यादव कांस्टेबल राहुल यादव कांस्टेबल बाबूलाल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
खड्डा से संवाददाता शिवम् दुबे की खास रिपोर्ट।