दोपहर 2:00 बजे : पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलिकगढ़ गुरुजी नदारद रहे और विद्यालय में ताला बंद पाया गया।
कोरोना काल में स्कूलों की क्या गतिविधि रही यह जानने के लिए लक्ष्मीपुर विकासखण्ड स्थित कई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की ऑन द स्पॉट पड़ताल की। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खलिकगढ़ के कई विद्यालय पर ऑन द स्पॉट किया।कोरोना काल के चलते स्कूलों में पठन-पाठन कार्य बंद क्या हुआ कि स्कूली शिक्षकों की मौज हो गई। विशेषकर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने स्कूल भी आना छोड़ दिया है जबकि विभागीय आदेशानुसार सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचना अनिवार्य है, लेकिन कुछ विद्यालयों को छोड़कर अधिकांश विद्यालय के हेडमास्टर सहित शिक्षक स्कूल में ताला लगाकर विद्यालय से गायब रहते हैं। इस बाबत लोगों का कहना है कि कोरोना काल में विद्यालय सही से नहीं खुला है। महीना में एक से दो दिन विद्यालय खुलता है और फिर शिक्षक हाजिरी बना गायब हो जाते हैं। यदि कहीं-कहीं विद्यालय खुलता भी तो अकेले प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचते हैं और एक घंटा अपना उपस्थित दर्ज कर निकल जाते हैं। जबकि जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थित बनाएंगे। अब सवाल उठता है। कि जब शिक्षक स्कूल ही नहीं आते हैं तो उनकी हाजिरी कैसे बन जाती है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खलिकगढ़ टोला सोनराडीह पर प्रधानाध्यापक ही नदारद पाए गए,पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलिकगढ़ 2 बजे से बंद रहा। प्रधानाचार्य से दूरभाष के माध्यम से बात हुआ।तो उनका कहना है कि हम तो छूटी पर है। लेकिन अन्य शिक्षकों के बारे पूछे जाने पर उनका कहना है कि स्कूल पर ही है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करना चाहा तो फ़ोन से बात नही हो पाया।