अमन यादव की रिपोर्ट
पनियरा ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत कृषि एवं गोष्टी का लगा प्रदर्शनी |जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को किया जागरूक| कृषि मेला में किसानों को कृषि यंत्रों एवं कीटनाशक दवाओं के बारे में बताया गया |और क्षेत्र के आए हुए किसानों ने कृषि यंत्रों, कीटनाशक दवाओं की खरीदारी | जिसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा सामानों की खरीदारी में कुछ धन राशियों की छूट दिया गया |इस दौरान पनियरा ब्लाक परिसर में बाकी रेंज पनियारा के द्वारा पेड़ पौधों का भी लगाया गया प्रदर्शनी| पनियरा वन कर्मियों द्वारा किसानों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा| जिससे वातावरण शुद्ध होगा|