महराजगंज पनियरा : शुक्रवार रात करीब दो बजे के आसपास पनियरा थाना क्षेत्र के चनहवा महुआ शुक्ल जंगल बाकी टुकड़ा नंबर चौदह के पास दो शातिर चोर पुलिस और वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े। दोनो शातिर चोर बिकाऊ उर्फ जियाउल हक पुत्र इलियास व अली शेर पुत्र अली हसन निवासी बरियारपुर थाना पनियरा को वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। यह शातिर चोर अंधेरे का लाभ उठाकर लकड़ी काटने की फिराक में थे। एक चकमा देकर फरार हो गया। इनके पास एक कुल्हाड़ी, दो साइकिल, रस्सा, आरा व चाकू बरामद किया गया। इनके खिलाफ 401, 26 अधिनियम की धारा हुआ 4/25 में केस दर्ज किया गया । इनके खिलाफ गुंडा एवं गैंगस्टर सहित तमाम आपराधिक मामला था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, स्वतंत्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभय कुमार, कांस्टेबल शीतला प्रसाद चौरसिया, रजनीश गौतम, दरोगा सूर्यभान यादव, वनरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, आलोक कुमार यादव व आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – इब्राहिम अली