दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के तुरकहिया ग्राम के समीप ठूठीबारी सशस्त्र सीमा बल ने बड़ी मात्रा में कनाडियन मटर की बरामदगी कर तीन तस्करो को किया गिरफ्तार ।
मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली जिसके बाद सहायक कमाण्डेन्ट नाबा कुमार सिंह ने अपने हमराही उपनिरीक्षक आशीष शर्मा,पारसनाथ राम,अनूप मीणा, बुद्धा सिंह मीणा,विजय कुमार, रमन कुमार के साथ ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा तुरकहिया के समीप से सैकड़ो बोरी तस्करी के लिए ले जा रही कनाडियन सफेद मटर को बरामद किया, जिसमें कि 50 किलो ग्राम के 183 बोरी व 25 किलोग्राम के 238 बोरी सहित 22 साईकिल के साथ तीन तस्करो को भी पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनो युवक निज़ाम अली निवासी चटिया,मो0 वारिश अली,अखिलेश जायसवाल को भी गिरफ्तार कर स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को सुपुर्द किया गया।