ठूठीबारी महराजगंज :- विगत दो दिनों से ठंड का सितम काफी जारी है। जिसमे ठंड का सितम बढ़ने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रात में कोहरे की चादर से सर्द हवाएं भी व्याकुल कर दी है ।
दिन सोमवार को सुबह कोहरे के साथ साथ सर्द हवाएं जारी रही तो वही अलाव की व्यवस्था भी लोगो से आँखे फेरने को तैयार है । कस्बे में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों को ठंड सताने लगी है । हालाकि विगत दो दिन से सूरज भी लोगो से अपनी आँखें फेर रहे है। सड़क पर छुट्टा पशु भी ठंड से हैरान है । जो सर सरराती पछुआ हवा से गलन का प्रकोप तेज है । कालेज व कोचिंग जाने वाले छात्र ठंड से सिकुड़ते हुए पहुंच रहे हैं।
*रात होते ही बढ़ जाती है सर्दी*
रात में ठंडी हवाएं चलने से पारा और गिर जाता है। नतीजा यह है कि राहगीरों के लिए व कस्बे में अलाव व्यवस्था ढंगे दिखा रही है अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि सर्द हवाएं के साथ सुबह में पड़ रही कोहरे से शरीर को ठिठुरन पहुंचा रही है । जिसमे इन ठंड में अलाव आँखे फेरने को तैयार है आखिर ग्रामीणों के लिए अलाव से निजात कब मिलेगी ।