ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों पर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत
भिटौली,महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा राजा टोला हैदरगंज में स्थित काली माता मंदिर के बगल में गाटा संख्या 508मि रकवा 0.081 हे0 भूमि नवीन परती के खाते में अंकित है । जो वर्तमान में खाली था जिसे गांव के ही निवासी रामप्रवेश पुत्र करीमन द्वारा जबरजस्ती अवैध रूप से पक्का दिवार बनाकर कब्जा किया जा रहा है । बल्कि उक्त जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र हेतु प्रस्तावित है । जबकि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा दिनाँक 01/02/2020 को उपजिलाधिकारी से की गई थी । जिसमे एसडीएम सदर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने में अवरोध उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे जिसमें घुघली पुलिस द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित जमीन को खाली करा दिया गया था । लेकिन दिन बुधवार को रामप्रवेश के द्वारा फिर से पक्का निर्माण किया जा रहा था जिसकी सूचना घुघली थाने पर दे दी गयी है ।
मौके पर पहुँची घुघली पुलिस व हल्का लेखपाल छोटेलाल चौधरी ने अवैध निर्माण हो रहे कार्य को रोकवा दिया है।
अमजद अली-भिटौली।