भिटौली-महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी विशुनपुर मेन चौराहे पर कृष्णा ऑटो स्पेयर्स एम स्टीकर सेन्टर की दुकान से छत का शेड तोड़ कर हजारो की चोरी |
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी विशुनपुर चौराहे पर स्थित कृष्णा ऑटो स्पेयर्स एम स्टीकर सेन्टर की दुकान प्रति दिन की भांति कल भी हरपुर महंथ निवासी सचितानंद कुशवाहा पुत्र उमाशंकर अपनी मोटरसाकिल की दुकान बन्द कर के घर चले गए बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा ऊपर के शेड को तोड़ कर दुकान में घुस कर दुकान में रखे सामन सहित नगदी ले कर फरार हो गए।