नौतनवा नगर के लोगो की आवासीय व कामर्शियल भूमि की जरूरतों को एक छत के नीचे पूरा करने आ रहे रुद्रम ड्रीम सिटी एवं रुद्रम मिनी मार्केट के नगर के पी0डब्ल्यू डी0 डाक बंगले के बगल खुल रहे मिनी कार्यालय का आज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पूरे विधि विधान के साथ रीबन काटकर उद्दघाटन किया उद्दघाटन उपरान्त प्रबंधतंत्र ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
उद्दघाटन उपरान्त पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जिस तिब्र गति से आज नगर विकसित हो रहे है उसी तेजी के साथ लोगो की भूमि की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है ऐसे लोगो की जरूरतों को पूरा करने आया है रुद्रम एसोसिएट्स जहॉ लोगो को आसान व सरल किस्तों में भूमि उपलब्धता की सौगात दे रहा है
इस अवसर पर प्रफुल्ल श्रीवा0 अनिल कुमार श्रीवा0 अजय श्रीवा0 अखिलेश श्रीवा0 दिवाशंकर श्रीवा0 (बन्टी श्रीवा0) शाहनवाज खान पंकज श्रीवा0 भानू कुमार बन्टी पाण्डेय संजय श्रीवा0 धीरेन्द्र सागर डॉ0 अरविन्द श्रीवा0 रिंकू श्रीवा0 तरुण श्रीवा0 हर्ष श्रीवा0 आदि लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।