नौतनवा में बाईपास पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बनैलिया की शोभायात्रा आज हर्षोल्लास के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में नगर एवं आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तरह-तरह की झांकियां सजाई गई थी मां बनैलिया मंदिर से निकलकर यह शोभायात्रा खंनुवा चौराहा ठूठीबारी चौक सहकारी क्रय-विक्रय समिति अस्पताल चौराहा होते हुए जयसवाल मोहल्ला होकर पुराना नौतनवा होते हुए पुनः माता बनैलिया मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुआ मां बनैलिया के भव्य शोभायात्रा में क्षेत्र के युवक युवतिया महिलाओं बच्चों ने हिस्सा लिया साथ ही तमाम नेता व गणमान्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें भाजपा की तरफ से लगाए गए स्टाल पर भाजपा पदाधिकारियों नें खड़े होकर प्रसाद वितरण किया सुबह 10:00 बजे से निकली यह शोभायात्रा 6:00 बजे मंदिर पर स्थापित किया गया इस दौरान नगर में प्रसाद वितरण के लिए तमाम प्रतिष्ठानों पर स्टाल लगाए गए थे वहीं प्रसाद वितरण के लिए सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर लगाया गया स्टाल काफी आकर्षण का केंद्र रहा वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थानों गणमान्य नागरिकों सहित तमाम भक्त गण उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।