प्रभारी निरीक्षक घुघली दिलीप सिंह व अन्य सहयोगियों के साथ के क्षेत्र मे गस्त पर थे कि मुखबिर के द्वारा खास सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 189/20 धारा 376, 363, 366 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2) 5 अनसूचित जाति/जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम का वांछित अभियुक्त रामानंद तिवारी उर्फ हीरो पुत्र अनिरुद्ध तिवारी निवासी पुरैना खंडी चौरा थाना घुघली जनपद महराजगंज बरवा नहर पुलिया शिकारपुर रोड पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर व पुलिस बल के साथ बरवा नहर पुलिया के पास पहुंचे तो अभियुक्त वहीं मौजूद मिला जो अचानक पुलिस बल को देखकर भागना चाहा किंतु पुलिस बल द्वारा तत्परता पूर्वक मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता तस्दीक करते हुए कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 08:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।