कुशीनगर जिला के थाना खड्डा अंतर्गत खड्डा से पडरौना रोड पर मठिया और भुजौली खुर्द के बीच हुआ भीषण सड़क हाद यक्षसा
बता दें कि कुशीनगर जनपद खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी निवासी अब्दुल पुत्र सैय्यद व थाना हनुमानगंज के ग्राम सभा हनुमानगंज टोला गंगवा छपरा निवासी गुड्डू पुत्र छांगुर उम्र 32 वर्ष की बाइक आपस में टकराने से हुआभीषण हादसा जिसमें कोहरगड्डी निवासी अब्दुल 31 पुत्र सैयद की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया व गुड्डू पुत्र छांगुर की हालत गंभीर होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां भेजा जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
खड्डा से संवाददाता शिवम दुबे की रिपोर्ट।