भिटौली महराजगंज। पूर्व सभापति विधान परिषद श्री गणेश शंकर पांडेय जी का 64वां जन्मदिन मनाया गया। इस जन्मदिन के अवसर पर कामता रोड भिटौली बाजार में विजय शंकर पांडेय के विधिक कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान आशीष कुमार गौतम, विद्यासागर, ईश्वर जायसवाल राजकुमार तिवारी, शैलेंद्र कन्नौजिया,चंदन मद्धेशिया डॉ. सोहेल खान,डॉ सोहराब,निजाम,पूर्व प्रधान इसहाक़, पूर्व प्रधान रमेश कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता अमजद अली
भिटौली