बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-26/2021 धारा 302,201 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास नि0 दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को हत्या मे प्रयुक्त आला कत्तल ( गडासा ) व अभियुक्त कि निशानदेही पर खून से सने हुए कपड़े की बरामदगी के साथ लेहड़ा दुर्गा मन्दिर रोड से करीब आज सुबह गिरफ्तार किया ।
दुबौलिया टोला दीनापुर में शुक्रवार को एक महिला का शव गांव के बाहर मिला था । इस सूचना पर पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 26/2021,धारा 302,201 भा0द0वि0 का के अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही थी । जांच में मृतका (शशिकला पत्नी अनिल यादव) का अवैध संम्बन्ध सोनू से चल रहा था, जिसका विरोध इसका पति अनिल यादव करता था । जब सोनू ने शशिकला को मिलने के लिए बुलाया और वह अपने पति के डर से मिलने नही गयी तो इस बात से नाराज होकर सोनू ने मृतका को जेवर का लालच देकर वृहस्पतिवार को ग्राम दुबौलिया स्थित रामलगन के सरसो के खेत पर अपने पास बुलाया और गडासा से काट कर उसकी हत्या कर दि। पूछताछ मे सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास नि0 दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज। ने अपना जुर्म स्वीकार किया।अभिय़ुक्त को मु0अ0सं0-26/2021 ,धारा- 302,201 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सोनू उर्फ भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास नि0 दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज।
*बरामदगी-*
1. एक अदद गडासा खूनालूद
2. अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करते समय के पहने कपड़े (खूनालूद)
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री कमलेश प्रताप सिंह थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज।
2. उ0नि0 आशुतोष राय
3. हे0का0 भगवान यादव
4. हे0का0 धनन्जय खरवार,
5. का0 शैलेश यादव ,
6. शिवेन्द्र शाही,
7. का0 आदित्य यादव
8. म0आ0 शालिनी गुप्ता