दैनिक न्यूज़ महाराजगंज
बेद प्रकाश दुबे
महराजगंजजनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र ग्राम सहजनवा बाबू मे एक बेहद चौका देने वाली घटना आई सामने जहाँ एक घूसखोर दरोगा द्वारा महिला से रिश्वत के रूप में 1 लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया पूरी जानकारी के लिए बता दे कुछ माह पूर्व जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा सहजनवा बाबू का झगड़े का मामला आया था जिसको सुलह कराने के लिए बृजमनगंज थाने की पुलिस द्वारा पैसे का लेनदेन कर दोनों पक्षों को आपस में सुलह करा दी थी लेकिन कुछ समय बाद पीड़ित पक्ष के घर लगातार बृजमनगंज थाने के उप निरीक्षक व दो पुलिसकर्मी आकर ₹100000 की मांग करते हैं गरीब पीड़ित पक्ष रिश्वत देने में जब असमर्थता जताते है तब बृजमनगंज थाने में तैनात दरोगा आनंद यादव व दो पुलिसकर्मियो सहित पीड़ित के घर पहुच रिश्वत के लिए दबाव बनाते है जिससे महिला मानसिक रूप से क्षुब्ध हो गई और दरोगा के बार बार दबाव बनाने पर शुक्रवार को महिला का हृदयघात से मौत हो गई जहाँ परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है
वहीं बताते चले इस कृत्य पर आक्रोशित ग्रामीणों समेत महिला के परिजनों द्वारा बृजमनगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक आनंद यादव के खिलाफ लिखित तहरीर देकर एव बयान देकर दरोगा पर 1 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है साथ ही जिला प्रशासन तथा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दरोगा के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने का गुहार लगाया जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके जानकारी के लिए बता दे की अभी भी महिला का शव आक्रोशित परिजन घर पर ही रखे है और शव को दाह संस्कार न करने की जिद पर अड़े हुए है वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई आरोप नहीं है अगर है तो जांच का विषय होगा और दरोगा आनंद यादव से पूछने पर उन्होंने कहा परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार एवं गलत है वह सिर्फ विवेचना के लिए गए थे।
वाइट दूरभाष के द्वारा एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है तत्काल मैं बृजमनगंज थाना अध्यक्ष से बात करके मामले की जानकारी प्राप्त करते हैं।