समरधीरा और करमहवाँ बुजुर्ग में शुरू हुई नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ
एक साथ क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत में नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ आयोजन
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समरधीरा और करमहवाँ बुज़ुर्ग में श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।सोमवार को विष्णु महायज्ञ का गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाल गया। कलश यात्रा दोनों गांव के यज्ञ स्थल से होकर अमहवा नदी से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचा। कुल 151 कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल रहीं। क्षेत्र के दोनों ग्राम सभा में सोमवार से 9 दिवसीय जो कि 1 फ़रवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन चलेगा।इस दौरान कलश यात्रा में दोनों गांव के यज्ञ संचालक सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।