चौक: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पारस खाड में श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।सोमवार को विष्णु महायज्ञ का गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाल गया। कलश यात्रा गांव के यज्ञ स्थल से झुंगवा केवलापुर होते हुए चानकी घाट से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचा। कुल 151 कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल रहीं। क्षेत्र के ग्राम सभा परास खाड में सोमवार से 9 दिवसीय जो कि 1 फ़रवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन चलेगा।इस दौरान कलश यात्रा में गांव के यज्ञ संचालक सहित मुराली दास, रवीन्द्र वर्मा , सोहन यादव, रामेश्वर मोर्य,पंकज गोयल,अनिल वर्मा, साधु यादव,संदीप यादव,नंदू वर्मा परमवीर वर्मा सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव