*बनारस व गोरखपुर की संयुक्त टीम छापेमारी के दौरान रही मौजूद।
दैनिक महाराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी कस्बे में निगम जनरल स्टोर, कालिका साड़ी सेंटर, राधे राधे, के तीनों फर्म व गोदाम पर सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी ।छापेमारी के दौरान जीएसटी के अधिकारियों द्वारा फर्म के प्रोपराइटर का लैपटॉप ,जीएसटी के कागजात ,अधिकारी द्वारा जप्त किया गया ।यह छापेमारी मंगलवार को सुबह लगभग 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली। यह छापेमारी अरविंद श्रीवास्तव अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया ।टीम मे राकेश सिंह इंस्पेक्टर, अमित श्रीवास्तव स्पेक्टर, जितेंद्र पांडे ,सुनीता अग्रवाल, अंगद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान कर चोरी का मामला पाया गया जीएसटी से संबंधित कागज को जप्त किया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।