दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंजः-भारत नेपाल के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में विगत 23 मार्च 2020 से ही कोरोना महामारी के चलते नेपाल सरकार द्वारा भारत नेपाल सीमा सील कर दिया गया था।
गत दिनों नेपाल सरकार द्वारा ठूठीबारी महेशपुर(नवलपरासी) सहित सभी तीस नाको को पैदल आवागमन हेतु खोल दिया गया।लेकिन अभी तक भारतीय सीमा नाका को खोलने की अनुमति नही दी गयी है,जिसका सीधा असर भारतीय क्षेत्र के बाजारों पर पड़ रहा है।
जिसको लेकर बुधवार को सुबह व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में ठूठीबारी कस्बे के व्यापारियों ने सीमा पर जोरदार प्रदर्शन किया, तथा स्थानीय एसएसबी के कमांडेंट को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द सामान्य आवागमन बहाल करने की मांग भी की।
उक्त प्रदर्शन के दौरान नरसिंह मद्धेशिया,सर्वेश वर्मा, नितेश निगम,रवि रौनियार,हरिवंश निगम,किशन विश्वकर्मा (बजरंग दल ठूठीबारी इकाई अध्यक्ष),अनिकेत निगम,अनूप रौनियार,सन्नी, हेमन्त,संतोष कुमार,अवधेश ,राजेन्द्र जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।