*महाराजगंज* विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति महाराजगंज द्वारा उर्जा क्षेत्र में निजीकरण का विरोध करते हुए महाराजगंज डिवीजन पर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें जनपद के सभी विद्युत कर्मचारी एव अधिकारी उपस्थित रहे । सरकार द्वारा मनमानी तरीके से निजीकरण करने पर घोर निंदा व्यक्त करते हुए। किसान आंदोलन जिसमें इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट वापसी बिल की मांग है
*प्रमुख मांग*
1= इलेक्ट्रिक अमेंडेंमेंट बिल 2020 के विद्युत वितरण क्षेत्र के निजी करो हेतु जारी किए गए स्टैंड बिल्डिंग डॉक्युमेंट तत्काल वापस लिया जाए।
2= ग्रेटर नोएडा आगरा का फल चाय जी करोड़ तत्काल निरस्त किया जाए चंडीगढ पांडिचेरी सहित सभी के लिए शासित प्रदेश वन स्थानों पर चल रही निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त की जाए।
3= के sb लिमिटेड केरल एवं यस psi लिमिटेड हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में सभी बिजली कंपनियों का एकीकरण को upsc बोर्ड का गठन किया जाए।
4= सभी बिजली कर्मियों की वेतन बीसंगति और दूर करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
5= निम्न पदों पर निमित्त भर्ती की जाए यह तेलंगाना सरकार के आदेश की भाति सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए ऊर्जा निगम में रिक्त पड़े सभी क्लास तीन व क्लास 4 के पौधों पर प्राथमिकता से भर्ती की जाए।
6= विद्युत कर्मचारियों जूनियर इंजीनियर एवं अभियंता आप आते स्थिति के अलावा कर दिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिनों में कार्य न लिया जाए।
जिसमें आज की सभा अध्यक्ष माननीय श्री दीपक सिंह द्वारा किया गया है जिसने अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद, एल .सी यादव, शहयोजक उपेंद्र नाथ चौरसिया, संचालक d.p. त्रिपाठी, कार्तिक वर्मा ,मनीष पांडे, राणा प्रताप ,जुबेर खान सनी वर्मा इकबाल मध्य जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे
*रिपोर्ट मनीष कुमार यादव*