दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंज :-अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूरे देश में हर हिंदुस्तानी का सहयोग मंदिर निर्माण में हो अभियान के तहत आज ठूठीबारी में जिला कार्यवाह खुबलाल के अध्यक्षता में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में कस्बे के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की जिसमें ठूठीबारी में धन संग्रह का शुभारंभ किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह ने ₹21000 , हरी लाल निगम ₹2100,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दुर्गा प्रसाद गुप्त ने ₹2000 का सहयोग देकर अभियान का शुभारंभ किया।जिला कार्यवाह के नेतृत्व में एक टोली का भी चयन किया गया जो ठूठीबारी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भव्य मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम करेगी ।इस टोली के मुखिया हरिलाल निगम को बनाया गया इनके नेतृत्व में 6 लोगों की टीम पूरे नगर में ग्रामसभा ठूठीबारी में धन संग्रह का काम करेंगे। श्री खूब लाल ने बताया कि मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा हर व्यक्ति को हर घर को जोड़ने का काम और सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण हो यह संदेश लेकर हम घर घर जाएंगे और जिसकी जितनी क्षमता हो वह राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग कर सकता है। उक्त अवसर पर जिला सेवा शिक्षा प्रमुख शिव चरण वर्मा खंड कार्यवाह रंजीत कुमार, हिरदेश कुमार, राजू मद्धेशिया ,विंध्याचल निगम, राधेश्याम पांडे ,रंगीलाल राजेश श्रीवास्तव, मोहन पटेल सचिंद्र सिंह, राजेश मद्धेशिया मौजूद रहे।