दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंज । इंसान के जान की रक्षा करने वाला डाक्टर को धरती पर भगवान कहा जाता है , लेकिन जब डाक्टर के वेश में बिना डिग्री धारी ऑपरेशन करने लगे तो सवाल तो उठता ही रहेगा !
यूपी के जिला महराजगंज में फर्जी डाक्टर द्वारा अभी हाल मे ऑपरेशन के दौरान एक महिला और बच्चे की मौत एक निजी अस्पताल निचलौल में हुई थी। और निचलौल में आशीर्वाद हॉस्पिटल द्वारा फर्जी तरीके से अस्पताल चलाकर ऑपरेशन किया जा रहा था। प्रशासन के सख्ती के बाद वहां से बंद करके ,अब आशीर्वाद हॉस्पिटल यू कहे मौत की मुह में सुलाने वाला अस्पताल बरगदवा बाजार के पिपरा में संचालित हो गया।
- बतातें चले कि हॉस्पिटल का डाक्टर विहार में कार्य करता हैं ,लेकिन उसी के नाम पर फर्जी तरीके से बिना किसी डॉक्टर की मैजूदगी में ऑपरेशन कर गरीब और अनभिज्ञ मरीजो की जिंदगी और मौत के कालिख खेल को अंजाम दिया जा रहा हैं , फर्जी बिना डाक्टर के संचालित अस्पताल में ओपीडी में एक आदमी देखता हैं। ,
- वही दूसरे तरफ जिले के सीएमओ से बात करने पर शिकायत का संज्ञान नही लिया जाता हैं , जब कि शासन और जिले के जिलाधिकारी का सख़्त आदेश हैं , कि डग्गामार फर्जी अस्पताल चलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय ।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार का कहना हैं शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिए गए है। जल्द कार्यवाही की जाएगी।