लखनऊ –
डिजिटल युग में बढ़ती तकनीक के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। एक ओर जहां सूचना क्रांति के तहत हर हाथ में स्मार्ट फोन आ गया है तो दूसरी ओर इससे होने वाले अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे इन्हें रोकने की चुनौती भी मुंह बाए खड़ी है। उप्र कौशल विकास मिशन ने इंटर पास युवाओं को सर्विलांस की ट्रेनिंग देकर न केवल ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का मन बनाया है बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से कोरोना संक्रमण काल में डिजिटल ट्रेनिंग देने के साथ ही कई नई तकनीक का विस्तार किया गया। सर्विलांस के साथ ही हैंडीक्राफ्ट, इंस्ट्रमेशन, ऑटोमेशन और कम्युनिकेशन के चार नए ट्रेडों की पढ़ाई शुरू होगी। 50 से 500 घंटे की ट्रेनिंग वाली इन चारों ट्रेडों में प्रशिक्षण के बाद नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए बेरोजगारों को अपना पंजीयन कराना होगा। इस महीने के अंत से इसकी शुरुआत होगी।
*🔔ऑनलाइन पंजीयन कराएं बेरोजगार:*
उप्र कौशल विकास मिशन के एमडी कुणाल सिल्कू ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण ले सकता है। योग्यता के अनुसार, अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण पाने का अवसर मिलेगा। बेरोजगार प्रशिक्षण के लिए वेबपोर्टल http://www.upsdm.gov.in/ पर पंजीयन करा सकता है।