दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज:- उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश रुंगटा जी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री fयोगी आदित्यनाथ जी एवं आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नाम से सम्बोधित एक पत्रक आदरणीय अपर उप जिलाधकारी श्री अविनाश कुमार जी को दिया गया।इस पत्रक में व्यापारियों ने उ0प्र0 की समस्त गल्ला मंडियों के ऊपर फ़ूड सेफ्टी एन्ड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 की धारा 31 के अंतर्गत लाइसेंस /रेजिस्ट्रेशन कराये जाने के सम्बंध में एवं GSTR 9 ,9C से सम्बंधित पत्रक दिया ।
इस प्रतिनिधिमंडल में जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,प्रदेश संयुक्त महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल जी,काशीनाथ वर्मा जी,जिलामंत्री संजय जायसवाल जी,पारस नाथ जायसवाल जी,राममिलन यादव जी,शम्भूनाथ यादव जी,विभूति पाण्डेय जी,भोला कसौधन जी,सुधीर जायसवाल जी,विमल निगम जी,योगेश कुमार जायसवाल,अंकुर जी,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।