दैनिक महाराजगंज न्यूज़ ।
महराजगंज:- नेपाल नेपाल पुलिस सशस्त्र के जवानों द्वारा व झूलनीपुर एसएसबी एवं पुलिस विभाग ने झूलनीपुर से लेकर बहुआर नो मैंस लैंड पर साझा पेट्रोलिंग किया। बॉर्डर क्षेत्र पर हो रही तस्करी को देखते हुए आज शाम 6:00 बजे झूलनीपुर के एस एस बी उपनिरीक्षक मोहन सिंह व बहुआर चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह अपने अपने जवानों के साथ बॉर्डर पर पेट्रोलिंग किया। बहुआर चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र होने के वजह से पुलिस विभाग और यसयसवी अक्सर साझा पेट्रोलिंग किया जाता है। इस दौरान एस एस वी उप निरीक्षक मोहन सिंह संजय सिंह मुकेश अमरजीत संतोष कुमार यादव तथा बहुआर चौकी प्रभारी बृजेश सिंह राधेश्याम सिंह, अमित कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।