नेपाल के लोगों ने लगाई भारतीय मालवाहक वाहनो के प्रवेश पर रोक।
दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंजः-ठूठीबारी मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी धाम में गंगा स्नान के बाद वापस आ रहे लोगो को एसएसबी द्वारा रोक लगा दिया गया जिसके बाद नेपाली लोगो ने जमकर हंगामा किया व भारतीय वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया।
बताते चले कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में भारतीय श्रद्धालु नेपाल के परासी जिला के त्रिवेणी संगम धाम में आस्था की डुबकी लगाते है,लेकिन इस बार कोरोना महामारी के वजह से इंडो-नेपाल सीमा पिछले 10 महीनों से बंद किया गया है। जिसकी बजह से इस बार त्रिवेणी धाम में लगने वाले प्रसिद्ध मेले के आयोजन को भी नेपाल सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन सीमा सील होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में भारतीय श्रद्धालु पगडंडियों के रास्ते सीमा प्रवेश कर त्रिवेणी धाम में गंगा स्नान करने पहुच गए थे, जिसके बाद आज वापसी के दौरान उन सभी लोगो को सीमा पर रोक लिया गया तथा भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर एसएसबी द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके बाद ठूठीबारी महेशपुर बॉर्डर पर हंगामा खड़ा हो गया।
हंगामे के बाद बड़ी संख्या में नेपाली लोगो ने प्रदर्शन किया व भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया। उनका कहना था कि जब तक श्रद्धालुओं का आवागमन सामान्य रूप से बहाल नही होगा ,तब तक किसी भी मालवाहक वाहनो का प्रवेश नेपाल में नही करने दिया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक आनन फानन में पहुँचे नेपाली अधिकारी लोगो को समझाने-बुझाने में लगे हुए थे।

