ग्राम सभा रामपुर महुअवा के पांच बार से ग्राम प्रधान रहे पूर्व प्रधान रामनाथ प्रजापति की 11फरवरी को उनके दुकान पर हत्या कर दी गयी,
यह हत्या उनके ग्राम सभा के ही एक शख्स ने ही कि है जिसका नाम भीम गुप्ता है, हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी खुद को सरेंडर कर दिया था,
आज 12 फरवरी को रामपुर महुव्वा के ग्रामीणों ने शिकारपुर-सिंदूरिया मुख्य मार्ग को घेर कर चक्का जाम कर दिया तथा आवा गमन बाधित हो गया, सूचना मिलते ही एस.ओ घुघली मौके पर पहुच कर भीड़ को शांत करा के मुख्य मार्ग को चालू कराए,
कुछ ग्रामीणों ने इसे जमीनी विबाद तो कुछ ने इसे राजनीतिक कारणों से हत्या बताया