महाराजगंज । स्थानीय थाना पर आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में एस एच ओ दिलीप कुमार सिंह ने जनता की फरियाद सुनी तथा मौके पर सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण भी किया।
बताते चलें कि जिले के घुघुली थाने पर थाना दिवस के आयोजन पर फरियादियों की शिकायत को थानाध्यक्ष घुघुली दिलीप कुमार सिंह ने सुनी इस मौके पर जमीनी विवाद को हल्का लेखपाल कानूनगो से जानकारी इकट्ठा करते हुए उनको समय दिया गया।
तो वही जो मामला मौके पर निपटारा होने वाला था उसे निस्तारण किया गया, थाना दिवस के आयोजन पर पहुंचे क्षेत्र के परसा गिदहीं निवासी रामाशीष यादव ने एक प्रार्थना पत्र के जरये बताया कि मेरे निजी जमीन पर वादी द्वारा मुकदमा किया गया है और उसी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।
जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष घुघली दिलीप कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल व कानूनगो से जानकारी ली और मौके पर 1 दिन बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंच कर मामले को देखने की बात कही, इस तरह थाने पर पहुंचे सभी फरियादियों की सुनी गई