दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे
बुटवल में नेपाल के प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
भारत-नेपाल सीमा से सटे नेेपाल के बुटवल शहर में शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री ओली के समर्थक नेकपा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। पूरे शहर का भ्रमण कर विरोधी दलों की आलोचना की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोधी दलों की ओर से सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है महानगर पालिका लुंबिनी की ओर से शाम पांच बजे आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक तत्व सरकार को बदनाम करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें सजा मिलेगी। संसद विघटन देश हित में किया गया। निर्धारित समय चुनाव जरूर होगा। नेपाल राष्ट्र की खुशहाली के लिए पार्टी की ओर से हर संभव प्रयास कर रही है नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन) के महासचिव ओली समूह और वित्त मंत्री विष्णु पौडेल ने कहा कि दुनिया की कोई भी शक्ति आगामी अप्रैल के चुनावों को नहीं रोक सकती है चुनाव अप्रैल महीने में ही होंगे उन्होंने लुंबिनी के नेताओं को भी निर्देश दिया कि वे चुनाव की तैयारी इस तरह से करें की वे सभी सीटों पर जीत मिले लुंबिनी राज्य की स्थायी समिति के सदस्य और लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बहादुर रायमाझी, लेखराज भट्ट सहित कई केंद्रीय नेता मौजूद रहे।