महराजगंज उत्तरी चौक रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मोहन कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ 13 फरवरी की रात समय करीब 10 बजे क्षेत्रीय गस्त कर रहे थे तब तक मोटरसाइकिल व साइकिल पर अवैध लकड़ी लाद कर ले जाते दो लोगो को वनकर्मियो ने दबोच कर विधिक कार्यवाही के लिए उत्तरी चौक रेंज उठा लाये जहा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी चौक रेंजर मोहन कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ 13 फरवरी की रात को क्षेत्रीय गस्त करते हुए टेढ़ीघाट बीट के बगल में पहुंच गए तब तक जंगल की ओर से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया वनकर्मियो ने टार्च जलाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया वनकर्मियो को देखते ही गाड़ी चालक गाड़ी संख्या यू पी 56एई 8916 छोड़कर फरार हो गया जबकि लकड़ी पकड़ कर पीछे बैठा आदमी को पकड़ लिया ।तब तक एक आदमी साइकिल पर चिरान लेकर पहुच गया वनकर्मियो ने दोनों अभियुक्तो , साखू लकड़ी,व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय उत्तरी चौक उठा लाया जहा कड़ाई से पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता शंकर पुत्र हरिलाल,नन्हू पुत्र गनेश निवासी धोतिअहवा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज बताया पकडे गये व फरार अभियुक्तो के विरुद्ध वनकर्मियो ने विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।इस दौरान वन रक्षक हरिराम,उप राजी राकेश कुमार,हीरालाल, मौजूद रहे ।
*रिपोर्ट मनीष कुमार यादव*