पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजुरी कस्बे मे स्थित स्टार हास्पिटल मे आज एक महिला ने तीन बच्चोँ को एक साथ जन्म दिया जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों की बधाइयां भी मिल रही हैं मीली जानकारी के मुताबिक तीनो बच्चों को जन्म देने वाली मां का नाम शकुंतला देवी पिता बुधिराम ग्राम गिरगीटिया पोस्ट कमाशिन खुर्द के निवाशी हैं लोग ईसे आश्चर्य की बात समझ रहे हैं और परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल है और तीनो लड़के ही हैं परिवार के लोगों से बात की गई तो परिजनों ने बताया कि सब ऊपरवाले की कृपा है और एक लड़की हुई होती तो और ही खुशी का महौल होता लेकिन सब ऊपरवाले की मर्जी है परिवार के लोग लड़कों से भी बहुत ही खुश है
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज