ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया

दैनिक महराजगंज न्यूज़
आज दिन मंगलवार को ठूठीबारी मेन तिराहा स्थित पुलिस बुथ पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जो लोग बाईक सवार होकर हेलमेट नहीं पहनें थे और मास्क लगाकर नहीं चल रहें थे उन लोगों से कोतवाली पुलिस ने जुर्माना वसूल किया। वहीं पैदल चलते रहे यात्रियों से जो लोग मास्क नहीं लगाएं थे उनसे भी कोतवाली पुलिस ने जुर्माना वसूल किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद ने बताया की पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देश पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कस्बें में बिना मास्क के कस्बें में प्रवेश करने वाले लोगों से पहली बार 100 रुपया दूसरी बार 200 रुपया तीसरी बार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया जा रहा है, बिना मास्क कस्बें में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है, जो पकड़ा जाएगा उसको सुनिश्चित रूप से जुर्माना देना होगा विरोध करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी , और बताएं कि आज़ करीब 40लोगो से जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद ,उप निरीक्षक अजित कुमार ,एसआई बिरेंद्र सिंह,एसआई रोहित यादव,व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
