छापेमारी के दौरान सागौन की लकड़ी एव चिरान बरामद।

दैनिक महराजगंज न्यूज़
दिन सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम द्वारा निचलौल एव लक्ष्मीपुर बीट जंगल के दो गांवों में की गई छापेमारी के दौरान 14 बोटा लकडी एव 14 पीस चिरान बरामद कर कार्यवाही किया, वन तस्कर फरार बताये जा रहे है, बरामद लकड़ी सागौन की है।
रेंजर निचलौल दयाशंकर तिवारी ने बताया मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम चंदागूलरभार में छापेमारी कर14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई,छापेमारी की भनक लगते ही लकड़ी तस्कर फरार हो गया,वन विभाग की टीम ने माल को बरामद कर कार्यवाही के लिए भेज दिया वन विभाग की टीम में वन दरोगा डीएस तिवारी वनरक्षक मार्कण्डेय पांडेय , वनरक्षक प्रेमचंद्र चौबे एवं राहुल मौजूद रहे।
दूसरी घटना वन विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अब्दुल्ला के घर से 14 पीस सागौन का चिरान बरामद कर कार्यवाही के लिए भेज दिया, टीम की सूचना पाकर लकड़ी तस्कर फरार हो गया वन विभाग की टीम में मार्कण्डेय पांडेय, निजाम चौकीदार, शंभू आदि लोग उपस्थित थे।
