महराजगंज
जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज इकाई की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवानन्द पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् का प्रत्येक कार्यकर्ता विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान के साथ ही साथ समाज तथा राष्ट्र के हित के लिए कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।विद्यार्थी परिषद् का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने पढ़ाई के साथ ही साथ देश तथा समाज के प्रति समर्पित रहता है।
नगर अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह के अध्यक्षता में महाविद्यालय में बैठक कर की गई।जो निम्न हैं -:
अध्यक्ष – राम सूचित शर्मा
उपाध्यक्ष – कविशंकर पांडेय,विकास,उपेन्द्र चौहान तथा अफ्तार अंसारी
मंत्री – अनिल कुमार
सह मंत्री– कार्तिक विश्वकर्मा,शिवम कुमार,अमरेश्वर शुक्ला ,संदीप तथा रवि गुप्ता
SFD प्रमुख– योगेश
सह SFD प्रमुख अभिषेक पटेल
SFS प्रमुख– राम रमण प्रजापति
सह SFS प्रमुख– विकास
कला मंच प्रमुख– सुष्मिता तिवारी
सह कला मंच प्रमुख– रामू प्रजापति
छात्रा प्रमुख– पल्लवी
सह छात्रा प्रमुख– सत्यभामा
कार्यकारिणी सदस्य– राहुल प्रजापति,बलवंत कन्नौजिया,रामनिवास,महिमा,मायावती,अंशु गौड़,कयामुद्दीन तथा रमजान
नवीन दायित्वधारियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा एवं विश्वास है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए संगठन के विस्तार के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे।
बैठक का संचालन जिला संयोजक अवधूतेश्वर द्विवेदी ने किया।
उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमितेश शर्मा,ज्ञानेन्द्र नाथ द्विवेदी,आलोक रंजन,नगर मंत्री मयंक मणि, शिवानी जायसवाल,राघवेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।