चौक :दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक बाजार,में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाएं द्वारा ग्राम सभा चौक में साक्षर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें गांव के लोगों को पढ़ना, लिखना सिखाया गया एवं विभिन्न प्रकार के नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दिग्विजयनाथ बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर कहां की बच्चियों को किस तरह अपनी सुरक्षा करनी चाहिए और समाज में किस तरह रह कर अपने आप को अग्रसर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. मनीषा त्रिपाठी ने कहा कि घर के कार्य करते हुए बच्चियां इस समय कैसे तीव्र गति से अपना विकास कर रही हैं चाहे वह सरकारी सेवा, निजी विभाग या कोई सामाजिक कार्य हो सब क्षेत्रों में आज बच्चियां अपना परचम लहरा रही है। इंटरमीडिएट कॉलेज संबंध प्राथमिक विभाग की अध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह ने बताया कि आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज महिलाएं घरेलू कार्य करते हुए भी पुरुषों से काफी आगे हैं। चाहे वह कोई कंपटीशन हो या सामाजिक कार्य हो सब में महिलाओं की भागीदारी संपूर्ण हो रही है। मंच का संचालन स्वयंसेवक सूरज गिरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राम सुखी यादव एवं जगदंबिका सिंह विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव
Mo.6394617487